28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सवालों से बचने के लिए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी : शाहनवाज हुसैन

नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गये पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज नीतीश कुमार बिहार की जनता के सवालों के घेरे में हैं. जनता उनसे पूछ रही है कि आखिर प्रदेश में जंगल राज क्यों है? आखिर नौजवानों को रोजगार […]

नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गये पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज नीतीश कुमार बिहार की जनता के सवालों के घेरे में हैं. जनता उनसे पूछ रही है कि आखिर प्रदेश में जंगल राज क्यों है? आखिर नौजवानों को रोजगार क्यों नहीं मिला है.

इन सवालों से बचने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.नीतीश कुमार ने जनता से यह वादा किया था कि वे 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ, ऐसे में जनता उनसे सवाल तो पूछेगी ही . शाहनवाज हुसैन ने उक्त बातें एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कही.

गौरतलब है कि आज नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुली चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने उनके उस बयान पर आपत्ति की है, जो उन्होंने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान दी थी. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह गुजारिश की है कि वे अपना डीएनए वाला बयान वापस लें, ताकि बिहार की आहत जनता राहत महसूस कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें