7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सत्र : संसद भवन परिसर के बाहर कांग्रेस का धरना टला, सुषमा ने फोड़ा ”ट्वीट बम”

नयी दिल्ली : सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन के बाहर कांग्रेस का धरना टाल दिया गया है. पहले खबर थी कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस आज धरना देगी. वहीं खबर है कि संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को कांग्रेस लोकसभा […]

नयी दिल्ली : सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन के बाहर कांग्रेस का धरना टाल दिया गया है. पहले खबर थी कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस आज धरना देगी. वहीं खबर है कि संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को कांग्रेस लोकसभा में व्यापमं घोटाले के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव ला सकती है, जिससे सत्र के काफी हंगामेदार होने की आशंका है. कांग्रेस सांसदों ने कहा कि यह 2जी स्पेक्ट्रम से बड़ा घोटाला है. विपक्षी पार्टी मांग कर रही है कि व्यापमं घोटाले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बिना संभव नहीं है.

आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वह सदन में एक कांग्रेस नेता के बारे में खुलासा करेंगी. उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस नेता ने मुझपर दबाव डालकर कोयला घोटाले के एक आरोपी को पासपोर्ट दिलाना चाहा. मैं आज सदन में उस नेता का नाम सार्वजनिक करूंगी. सुषमा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बगदोरिया को डिप्लोमेटिक पास्पोर्ट दिलाने के लिए उस नेता ने मुझपर कई बार दबाव डाला.

इधर, मॉनसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यसभा की शुरुआत हंगामेदार रही. ललित मोदी मामले में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे पर अड़े रहने और सरकार के इससे इनकार करने पर दिन भर गतिरोध बना रहा. इसके चलते चार बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही बिना खास कामकाज के समय से पहले ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. इधर, विदेश मंत्री के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को सरकार ने खारिज करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष का कहना था कि पहले मंत्री इस्तीफा दें और उसके बाद ही चर्चा होगी. कांग्रेस को वाम दलों और सपा का भी समर्थन मिला.

मोदी ने सोनिया को किया नमस्ते और मुलायम से मिलाया हाथ

ललित मोदी प्रकरण व व्यापमं घोटाले को लेकर सरकार के विपक्षी दलों के निशाने पर आने के बावजूद लोस की पहले दिन की कार्यवाही की शुरुआत खुशगवार माहौल में हुई. पीएम ने स्वयं विपक्षी बेंच की ओर जाकर सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव समेत अन्य नेताओं का अभिवादन किया. मोदी ने मुलायम, डिप्टी स्पीकर थम्बीदुरई से हाथ मिलाया व सोनिया गांधी को नमस्ते कहा. इस दौरान उन्होंने सोनिया व मुलायम से बात भी की. वहीं, ललित मोदी प्रकरण में विवादों में घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजग के कई सदस्यों ने सदन में उनके पास आकर अभिवादन किया और पीएम ने स्वयं बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें