22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाला : CBI ने पुलिस से मांगी पांच संदिग्ध मौतों की जानकारी

भोपाल: व्यापमं घोटाले में आज अपनी जांच शुरु करते हुए सीबीआई ने परीक्षाओं में गडबडी करने से संबंधित दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज की, जिनमें मध्य प्रदेश पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं उनके पुत्र सहित अन्य को नामजद किया गया है.ये प्राथमिकी 2010 के प्री मेडिकल टेस्ट एवं 2011 की प्री पीजी […]

भोपाल: व्यापमं घोटाले में आज अपनी जांच शुरु करते हुए सीबीआई ने परीक्षाओं में गडबडी करने से संबंधित दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज की, जिनमें मध्य प्रदेश पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं उनके पुत्र सहित अन्य को नामजद किया गया है.ये प्राथमिकी 2010 के प्री मेडिकल टेस्ट एवं 2011 की प्री पीजी परीक्षा के सिलसिले में दर्ज की गयी हैं.सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों से पांच संदिग्ध मौतों की जानकारी मांगी हैं.

केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल से सभी व्यापमं घोटाले मामलों की जांच को अपने हाथों में ले लिया था. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को यह मामला सौंपते हुए उससे व्यापमं मामले से कथित रूप से जुडे कई लोगों की मौतों की जांच करने को भी कहा था. कांग्रेस के अनुसार प्रवेश एवं भर्ती घोटाले से जुडे 49 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने 2010 के प्री मेडिकल टेस्ट के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में 21 उम्मीदवारों को नामजद किया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश, धोखाधडी एवं फर्जीवाडा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दूसरे मामले में एजेंसी ने इन्हीं धाराओं के तहत 2011 की प्री पीजी परीक्षा में आठ संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें मप्र पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गुलाब सिंह किराड और उनके पुत्र शक्ति सिंह किराड शामिल हैं. अन्य नामों में पूर्व परीक्षा नियंत्रक, व्यापमं सुधीर भदौरिया एवं पंकज त्रिवेदी शामिल हैं.

प्रमुख जांच एजेंसी ने अपने संयुक्त निदेशक आर पी अग्रवाल की अगुवाई में 40 सदस्यीय दल बनाया जो मामले की जांच कर रहा है. इस घोटाले में कई बडे राजनीतिक नेताओं एवं नौकरशाहों के नाम आरोपी के रुप में सामने आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें