25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई क्राइम ब्रांच की दिल्ली शाखा करेगी व्यापमं घोटाले की जांच!

भोपाल/ नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है. व्यापमं घोटाले की जांच के तहत सीबीआई को एक बड़ा चैलेंज है कि कैसे इस घोटाले से जुड़े लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस घोटाले की जांच सीबीआई क्राइम ब्रांच […]

भोपाल/ नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है. व्यापमं घोटाले की जांच के तहत सीबीआई को एक बड़ा चैलेंज है कि कैसे इस घोटाले से जुड़े लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस घोटाले की जांच सीबीआई क्राइम ब्रांच की दिल्ली शाखा करेगी. इस जांच में भोपाल सीबीआई की भूमिका भी अहम होगी. उनके सहयोग के दम पर ही दिल्ली की सीबीआई क्राइम ब्रांच इस जांच को आगे बढ़ायेगी. सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, ऐसे मामलों को सीबीआई क्राइम ब्रांच ही देखती है

यह मामला बड़ा है और इसमें आरोपियों की संख्या भी ज्यादा है इसलिए सीबीआई अपने अन्य सहयोगी विंग की मदद लेकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए है. इससे पहले राज्य सरकार व्यापमं की जांच एसआईटी से करा रहा था. राज्य सरकार सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं थी.
सरकार का कहना था कि हाईकोर्ट के दिशानिर्देश में एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है और बीच में उनसे जांच को छिनना ठीक नहीं है. लेकिन राज्य सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर उठती मांग के आगे दबना पड़ा. शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वीकार किया कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए खुद पत्र लिखूंगा. अब जब इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद सीबीआई इस बड़े घोटालों की जांच के लिए कई टीमें गठित करके पूरे मामले की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें