19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: महाराष्ट्र के अकोला जेल में 50 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव, जेल में संक्रमितों की संख्या 1498 हुई

अकोला : महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल के 50 कैदी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही यहां 28 अन्य लोग भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही जेल में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 1498 हो गयी है. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नये कैदी को यहां नहीं लाया गया.

अकोला : महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल के 50 कैदी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही यहां 28 अन्य लोग भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही जेल में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 1498 हो गयी है. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नये कैदी को यहां नहीं लाया गया.

सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिनमें से 50 पुरुष कैदी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,498 हो गये हैं. इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित मिले थे.

जिले में वायरस से संक्रमित होने के बाद अभी तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि अभी जिले में 378 लोगों का इलाज जारी है और 1,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गयी है. महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 7,273 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.

यहां बता दें कि देश भर में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो शनिवार को एक दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गयी है. अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गयी है. यहां लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में 5,65,161 लोग घर पर कोरेंटिन में हैं, जबकि 36,925 संस्थागत कोरेंटिन में रह रहे हैं. मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 1,402 नये मामले सामने आए, जबकि पुणे में 429 और औरंगाबाद में 137 नये मरीज मिले. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर में 410 नये मामले सामने आये, जबकि कल्याण-डोंबिवली में 514 मामले मिले. मुंबई में ही 64 लोगों की मौत का मामला सामने आया. एमएमआर में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,479 नये मामले सामने आये, जिसके बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,385 हो गयी.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें