भोपालः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं म.प्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज यहां कहा कि उन्होने राजधानी भोपाल में 25 सितंबर को आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कहने पर भाग लिया था.
उमा भारती ने आज यहां कहा कि उन्होने कार्यकर्ता महाकुंभ में केवल इसीलिए भाग लिया था क्योंकि राजनाथ सिंह ने ऐसा करने को कहा था. उमा भारती, जो इन दिनों गंगा अभियान के प्रचार में व्यस्त हैं, ने कहा कि उस दिन वे अपना प्रचार अभियान बीच में ही छोडकर आई थीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वे आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार अभियान में भाग लेंगी, उन्होने कहा कि राजनाथ सिंह जहां कहेंगे वहां वे प्रचार के लिये जायेंगी. उल्लेखनीय है कि कार्यकर्ता महाकुंभ में भी उमा भारती का दर्द सामने आया था और उन्होने इस बात का भी सार्वजनिक रुप से जिक्र किया था कि उन्हें मात्र तीन दिन पहले ही महाकुंभ में आने का न्यौता मिला है.