काठमांडो : नेपाल ने ‘शानदार मदद’ के लिए भारत का धन्यवाद किया और भूकंप प्रभावित इस देश का फिर से अपने पैर पर खडा होना सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मोदी की सराहना की. सुषमा ने यहां यादव से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘भारत ने संकट की घडी में नेपाल की जो शानदार मदद की उसको लेकर राष्ट्रपति ने बहुत तारीफ की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निजी तौर पर निभाई गई भूमिका का खासतौर पर उल्लेख किया कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी नेपाल अपने पैर पर फिर से खडा हो सके.’
नेपाल में भूकंप के बाद भारत ने तेजी से कदम उठाते हुए बडे पैमाने पर बचाव दल, चिकित्सकों एवं बचाव विशेषज्ञों को भेजा था. भारतीय सेना और वायुसेना ने भी राहत कार्य और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर एवं परिवहन विमान तैनात किए थे. इससे पहले सुषमा ने भूकंप से तबाह नेपाल को उसके व्यापक पुनर्निर्माण कार्यक्रमों के लिए एक अरब डॉलर की मदद देने की आज घोषणा करते हुए कहा कि भारत संकट की घडी में नेपाल सरकार के साथ मजबूती से खडा रहेगा.
सुषमा ने यहां नेपाल की मदद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसकी घोषणा की. यादव के साथ मुलाकात में विदेश मंत्री ने उनसे कहा कि भारत का आभार प्रकट करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उसने अपने एक पडोसी की मदद की है. स्वरुप ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि मुश्किल के समय में पडोसी ही सबसे पहले आता है. रिश्तेदार और दोस्त बाद में आते हैं.’ सुषमा ने कल नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि भारत नेपाल को सभी संभव सहायता प्रदान करेगा.