11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, राहुल गांधी ने कहा- धन्यवाद…

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 45 वें बसंत में कदम रखा है या यों कहें कि आज उनका जन्मदिन है और वे 45 साल के हो गये हैं.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 45 वें बसंत में कदम रखा है या यों कहें कि आज उनका जन्मदिन है और वे 45 साल के हो गये हैं.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्‍य व लंबी उम्र की कामना करता हूं.

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने अन्य लोगों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने उन्हें बधाई दी है.

कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन मनाने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 45 किलोग्राम का बर्थडे केक काटकर राहुल गांधी का जन्म दिन मनायेंगे.

फूलों से सजे रथ में एक जुलूस निकाला जाएगा जो मालचा मार्ग से शुरू होकर उनके आवास तक पहुंचेगा. यह रथ पार्टी ध्वजों, बैनरों और राहुल के कट आउट से सजा दिखेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चूंकि कई वर्षों बाद राहुल गांधी अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होंगे इसलिए इसबार इस दिन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले जन्मदिन पर राहुल दिल्ली में नहीं थे और वह विदेश यात्रा कर रहे थे.

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी दो महीने की लंबी छुट्टी पर चले गये थे जिसके बाद वापस आते ही वह राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. वे लोकसभा में उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें