10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज की 10 बडी खबरें, जानिए एक नजर में सिर्फ यहां…

बुधवार को देश, दुनिया, कारोबार, क्षेत्रीय, मनोरंजन, खेल की दस बडी खबरें एक नजर में आप पढिए. अब केंद्र सरकार के विज्ञापनों में नहीं दिखेगी नेताओं और मुख्‍यमंत्रियों की तस्वीर नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के विज्ञापनों के संबंध में आज दिशा-निर्देश जारी किया है जिसके तहत अब सरकारी विज्ञापनों में केवल […]

बुधवार को देश, दुनिया, कारोबार, क्षेत्रीय, मनोरंजन, खेल की दस बडी खबरें एक नजर में आप पढिए.
अब केंद्र सरकार के विज्ञापनों में नहीं दिखेगी नेताओं और मुख्‍यमंत्रियों की तस्वीर
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के विज्ञापनों के संबंध में आज दिशा-निर्देश जारी किया है जिसके तहत अब सरकारी विज्ञापनों में केवल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश की तस्वीरें लगाई जा सकती हैं. उच्चतम न्यायालय ने विज्ञापनों के नियमन के लिए सरकार से तीन सदस्यीय कमेटी बनाने को भी कहा है, जो अदालत के फैसले के पालन कर सके साथ ही इसपर नजर रखने का काम करे. न्यायालय ने कहा कि फिलहाल स्पेशल ऑडिट की जरूरत अभी नहीं है. न्यायालय ने इस संबंध में याचिका पर अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि आगे से विज्ञापन में मुख्यमंत्री, मंत्रियों या किसी दूसरे नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई जा सकती है. न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार की इस याचिका को खारिज कर दिया कि न्यायपालिका को नीतिगत फैसलों के क्षेत्र में दखल नहीं देना चाहिए. न्यायालय ने कहा कि कोई नीति या कानून मौजूद न होने की स्थिति में अदालतें हस्तक्षेप कर सकती हैं.
अमेठी मेगाफूड पार्क का मुद्दा फिर उठा लोकसभा में, सदन की कार्यवाही हुई बाधित
नयी दिल्ली : लोकसभा में अमेठी में मेगफूड पार्क परियोजना की गूंज आज फिर ए‍क बार सुनायी दी. सदन में सत्तापक्ष और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे को लेकर जोरदार टकराव देखने को मिला. अमेठी में मेगफूड पार्क को जेकर राजनीति जारी है. मंगलवार को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी का दौरा किया जिसपर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ईरानी अमेठी को मेगफूड वापस दिलायेंगी. आज लोकसभा में कांग्रेस ने इसे रद्द करने को राजनीति से प्रेरित बताया और इसे नेरंद्र मोदी सरकार पर पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाया.
मोदी कैबिनेट ने लिये कई बडे फैसले, क्लीन गंगा प्लान व काले धन के खिलाफ कानून को हरी झंडी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से ठीक पहले उनकी अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. इसमें एनटीपीसी और आइओसी में विनिवेश के प्रस्ताव पर मोदी सरकार ने मुहर लगा दी. इसके तहत एनटीपीसी की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए व आइओसी की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए विनिवेश होगा. सरकार ने काले धन के खिलाफ भी सख्त कानून को आज हरी झंडी दे दी. सरकार ने यूरिया कंपनियों को सब्सिडी देने के फॉर्मूले में बदलाव को भी स्वीकृति दे दी. सरकार ने 20 हजार करोड रुपये के क्लीन गंगा प्लान को भी मंजूरी दे दी. यह राशि पांच सालों में खर्च की जायेगी.
सरकार ने काले धन के विरुद्ध सख्त कानून के लिए बेनामी ट्रांजैक्शन बिल को मंजूरी दी है और इसके तहत सजा व जुर्माना को सख्त किया गया है. मोदी सरकार ने इस बिल में बेनामी ट्रांजेक्शन रोकने के लिए सख्त प्रावधान किये हैं और रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर कठोर नियम बनाये हैं. सरकार ने बेनामी ट्रांजेक्शन रोकथाम निरोधक कानून 1988 में संशोधन को मंजूरी देते हुए नये बिल को मंजूरी दी है. मालूम हो कि इस आशय की घोषण वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में भी की थी.
आपदा प्रबंधन को और मजबूत बनाये जाने की जरूरत : नीतीश कुमार
पटना : बिहार में बीते दिनों आये भूकंप के लगातार झटकों के बाद दहशत में डूबी जनता से धैर्य रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन को और मजबूत बनाये जाने की जरूरत पर बल दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन के मजबूत होने से प्राकृतिक विपदा के दौरान जान-माल की अधिक क्षति पहुंचने पर रोक लगायी जा सकेगी.
मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित पाटलीपुत्र होटल में आयोजित बिहार आपदा विभाग की कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में कहा कि राज्य में बीते 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर कल आये भूकंप से सूबे की जनता दहशत में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये हुए है और इस मामले में पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराये जाने को लेकर सरकार गंभीर है.
झारखंड में बढ़ा विधायक-मंत्रियों का वेतन, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी हुई बढोत्तरी
जमशेदपुर/रांची : राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है. सरकारी कर्मचारियों को अब 107 फीसदी के बदले 113 फीसदी डीए मिलेगा. यह एक जनवरी 2015 से प्रभावी होगा. मंगलवार को चाईबासा में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सचेतकों व विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री को अब 1,33,000 रुपये के बदले 1,85,000 रुपये वेतन भत्ता प्रति माह मिलेगा. इसी तरह विधायकों को 88,000 के बदले 1,20,000 रुपये प्रति माह वेतन भत्ता मिलेगा.
स्पीकर को 1,80,000 और मंत्रियों व नेता प्रतिपक्ष को 1,60,000 रुपये प्रति माह वेतन भत्ता मिलेगा. बढ़ा हुआ वेतन भत्ता एक जनवरी 2015 से प्रभावी है. इसके तहत मंत्रियों, विधायकों को एरियर भी दिया जायेगा. कैबिनेट ने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के सदस्यों को मानदेय देने का फैसला लिया है.
भूकंप का कहर : नेपाल में आज सुबह फिर महसूस किये गए झटके, अबतक 65 की मौत
काठमांडू : पिछले महीने 8,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले प्रलयकारी भूकंप से तबाह नेपाल में बुधवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये झटके सुबह तीन बजे महसूस किये गये जिसकी तीव्रता 5.1 बतायी जा रही है. अबतक भूकंप के 16 झटके नेपाल को हिला चुके हैं. नेपाल में रात को तीन बार भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर क्रमश: 4.8, 4.2 और 5.1 बताई जा रही है जिसका केंद्र जमीन से 15 से 20 किलोमीटर नीचे था. आज मृतकों की संख्‍या 65 हो गयी है.
पाकिस्तान में आतंकियों ने किया बस पर हमला, 45 शिया इस्माइली मुस्लिमों की मौत
कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आज आठ बंदूकधारियों ने एक यात्री बस में घुस कर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें अल्पसंख्यक शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के कम से कम 45 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कराची में गुलिस्तां-ए-जौहर इलाके के सफोरा चोरंगी में मोटरसाइकिल पर सवार आठ सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें कम से कम 45 यात्री मारे गये.’ लगभग 20 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण मरने वालों की संख्या बढने की आशंका है.
उत्तर कोरिया में रक्षा मंत्री को दी गयी मौत की सजा, तोप से उडाया

सोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री को नेता किम जोंग-उन का अनादर करने के आरोप में मौत की सजा दी गयी है. मीडिया रिपोर्टों के की माने तो दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने संसद में इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री ह्यान यांग चोल को सैकड़ों लोगों के सामने तोप से उड़ा दिया गया.
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप ने इस संबंध में सांसदों को जानकारी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल को सैकड़ों लोगों के सामने मौत की सजा दी गयी है. उन्हें ह्यान एंटी-एयरक्राफ़्ट तोप से उड़ा दिया गया है.
HSBC ने भारतीय बाजारों की रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ किया
नयी दिल्‍ली : एचएसबीसी ने पहली बार भारत की रेटिंग घाटाकर ओवरवेट से अंडरवेट कर दिया है. मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद से एचएसबीसी ने भारतीय बाजारों पर काफी भरोसा दिखाया था. सुधारों की उम्‍मीद से भारतीय बाजार भी पिछले आठ-दस सालों में काफी आगे बढे.
हालांकि मंगलवार को जारी गुद्रास्‍फीति के आंकड़ों में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती के संकेत मिले हैं. महंगाई भी काबू में दर्शायी गयी है. इसके बावजूद भी भारतीय बाजारों पर एचएसबीसी ने भरोसा नहीं दिखाया. विशेषज्ञों की मानें तो कंपनियों के कमजोर नतीजें और बेमौसम बरसात की मार के कारण एचएसबीसी ने ऐसा किया है.
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ दिल्‍ली ने दिखायी दिलेरी, अय्यर ने जीता दिल
आईपीएल आठ के कल के मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स जो अभी आईपीएल में टॉप की टीम है कल के मुकाबले में दिल्‍ली के सामने अपने को बेबस महसूस कर रहा था. मैदान में चेन्‍नई के न तो गेंदबाजों ने कोई बड़ा कमाल दिखाया न बल्‍लेबाजों ने और न ही फिल्‍डरों ने. सभी क्षेत्रों में चेन्‍नई टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
वहीं प्‍लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्‍ली की टीम ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को सभी विभागों में बौना साबित किया. दिल्‍ली की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्‍नई की टीम को सस्‍ते में निबटा दिया. फिर बल्‍लेबाजी ऐसी दिखायी की चेन्‍नई के गेंदबाज अपने को मैदान पर बेबस महसूस करने लगे. कल के मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में आशीष नेहरा की कमी खल रही थी. नेहरा शुरुआती ओवरों में टीम को सफलता दिलाने में सक्षम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें