नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने आज तीन उम्मीवारों की घोषणा की है जिनमें एक ऑटो चालक और एमएनसी कर्मचारी शामिल हैं.
आप ने आज रोहिणी, देवली और कालकाजी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.स्नातक ऑटो चालक भाग सिंह कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे जबकि एमएनसी में सहायक प्रबंधक 25 वर्षीय प्रकाश झारवाल को देवली से उम्मीदवार बनाया गया है.
आरटीआई कार्यकर्ता राजेश गर्ग रोहिणी से पार्टी के उम्मीदवार हैं.‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार भी आज आप में शामिल हुए.पार्टी सदस्यों ने बताया कि भाजपा के पूर्व पार्षद चौधरी रामबीर सिंह और सोनिया विहार से सपा के निगम चुनाव में प्रत्याशी रहे दिनेश यादव आज औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हुए.

