20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी गौरी कुंड के लिए रवाना

नयी दिल्ली :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो महीने की छुट्टी मनाकर लौटने के बाद एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.आज राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंचे और वहां से वे केदारनाथ के गौरी कुंड के लिए रवाना हुए.उनके साथ उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरिशरावत अंबिका सोनी मौजूद हैं. उत्तराखंड की पहाडियों में 18 किलोमीटर […]

नयी दिल्ली :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो महीने की छुट्टी मनाकर लौटने के बाद एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.आज राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंचे और वहां से वे केदारनाथ के गौरी कुंड के लिए रवाना हुए.उनके साथ उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरिशरावत अंबिका सोनी मौजूद हैं. उत्तराखंड की पहाडियों में 18 किलोमीटर की चढाई कर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. दो साल पहले वहां अचानक आयी बाढ का कहर झेलना पडा था और अब वहां की साफ सफाई कर दी गयी है.

आज राहुल गांधी जॉली ग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी रात में केदारनाथ मंदिर के रास्ते में रुकेंगे और अगले दिन सुबह साढे आठ बजे पूजा अर्चना करेंगे जब मंदिर पूजा के लिए खुलता है. सूत्रों ने बताया कि राहुल ‘‘व्यक्तिगत विश्वास’’ के कारण यात्रा कर रहे हैं और चढाई के लिए 18 किलोमीटर की दूरी उन्होंने विशेष तौर पर चुनी है. केदारनाथ हिमालय में स्थित चार धामों में सबसे दूर है. यह समुद्र तल से करीब 11,755 फुट की उंचाई पर स्थित है. जून 2013 में यहां बाढ का कहर सामने आया था और बाद में उसकी साफ सफाई की गयी.

राहुल पिछले हफ्ते 57 दिन की छुट्टियों के बाद लौटे थे और वह संसद में सक्रिय दिख रहे हैं जहां उन्होंने कल किसानों का और आज नेट निरपेक्षता का मुद्दा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें