ePaper

40 साल पुराना 10 टन वजनी लोहे का पुल रातों-रात चोरी, छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना, 5 गिरफ्तार-10 फरार

24 Jan, 2026 2:06 pm
विज्ञापन
40-year-old 10-ton iron bridge stolen overnight in Korba Chhattisgarh 5 people arrested so far.

चोरों ने 7 घंटे में ही पुल का लोहा गायब कर दिया. फोटो- एक्स.

Chhattisgarh Bridge Stolen: चोरों ने रात में केवल 7 घंटे में ही पुल को काटा और उसके लोहे को बेच दिया. रात में जब लोग सोए तब पुल था, लेकिन सुबह पुल गायब मिला. अब लोग पुल पार करने के लिए कंक्रीट पुल का सहारा ले रहे हैं.

विज्ञापन

Chhattisgarh Bridge Stolen: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक हैरान करने वाली चोरी का मामला सामने आया है. यहां नहर पर बना करीब 40 साल पुराना और लगभग 10 टन वजनी लोहे का छोटा पुल रातों-रात गायब हो गया. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की. जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात में करीब 15 लोग शामिल थे. आरोप है कि उन्होंने गैस कटर की मदद से पुल को काटा और फिर उसे कबाड़ के रूप में बेच दिया. अब तक पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि ढोढीपारा इलाके में नहर पार करने के लिए बना लोहे का पुल अपनी जगह से गायब है. इसके बाद वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास को इसकी सूचना दी गई. पार्षद की शिकायत पर सीएसईबी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद जांच के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई गई. शुरुआती जांच में पता चला कि पुल को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने इस मामले में शामिल 15 लोगों की पहचान की है.

वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि यह पुल करीब 70 फुट लंबा, पांच फुट चौड़ा और लगभग 10 टन वजनी था, जिसे करीब चार दशक पहले बनाया गया था. पुल चोरी होने के बाद स्थानीय लोग अब नहर पार करने के लिए पास के कंक्रीट पुल का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई के लिए आए पाइप को भी चोरों ने उड़ा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने रात भर में लगभग 25-30 टन लोहा चुराया.

सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि चोरी के बाद नहर में छिपाया गया करीब सात टन लोहा बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी का सामान ढोने में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाकी चोरी किया गया लोहा कहां और किसे बेचा गया.

गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय निवासी लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ ‘पिक्चर’ (22) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने पुल चोरी करने की बात स्वीकार की है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश साहू और असलम खान समेत 10 अन्य लोग अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:- 26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने BKI मॉड्यूल पकड़ा, 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:- पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन के पास धमाका, लोको पायलट घायल, रिपब्लिक डे पहले सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें