एटा: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने आज दावा किया कि संगठन की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत जारी रहेगी.
तोगडि़या ने यहां की अस्थायी जेल से रिहा होने के बाद संवाददाताओं से कहा, चौरासी कोसी परिक्रमा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिक्रमा गत 25 अगस्त को सरयू घाट पर पूजा-अर्चना के साथ शुरु हो चुकी है और सरकार से अपील है कि इसे शांतिपूर्ण तथा लोकतांत्रिक तरीके से जारी रखने की इजाजत दी जाये.
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के सांसदों से आग्रह किया गया है कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनायें तथा आगामी लोकसभा चुनाव के अपने-अपने चुनाव घोषणापत्र में भी इसे शामिल करें.
तोगडि़या ने आरोप लगाया कि उन्हें अवैध रुप से हिरासत में रखा गया और तबीयत खराब होने के बावजूद भोजन तथा दवा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी.उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें कल के बजाय आज सुबह रिहा किया गया और उन्हें मीडिया से बात नहीं करने दी गयी.
विहिप नेता ने आरोप लगाया किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं बल्कि उनके ताकतवर मंत्री आजम खां चला रहे हैं और उनकी वजह से ही विहिप को अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा निकालने की इजाजत नहीं मिली.