19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में हैं 60 खूंखार उग्रवादी , सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट

नयी दिल्ली: सीमा पार के आतंकी शिविरों में आतंकवाद का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के कम से कम 60 उग्रवादी जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में सीमा पर इंतजार कर रहे हैं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खुफिया जानकारी के हवाले से अधिकारियों […]

नयी दिल्ली: सीमा पार के आतंकी शिविरों में आतंकवाद का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के कम से कम 60 उग्रवादी जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में सीमा पर इंतजार कर रहे हैं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
खुफिया जानकारी के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों को अन्तरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से भारत में घुसने के लिए मौके का इंतजार है.अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बलों को ताकीद की है कि वह ज्यादा चौकन्ने रहें और सीमा का उल्लंघन करने की उग्रवादियों की किसी भी कोशिश को पूरी ताकत से नाकाम कर दें.’’ अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीने में लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के उग्रवादियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कई बार की और उनमें से कुछ कामयाब भी हुए.
गृह मंत्रालय के आंकडों के अनुसार जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष घुसपैठ की 175 से ज्यादा कोशिशें हुईं. इस दौरान नियंत्रण रेखा और अन्तरराष्ट्रीय सीमा के इर्द गिर्द संघर्षविराम उल्लंघन की भी करीब 560 घटनाएं हुईं.
वर्ष 2013 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की 354 कोशिशें हुई थीं, जिन्हें नाकाम करने के दौरान 56 उग्रवादी मारे गए और 145 को गिरफ्तार कर लिया गया। 2012 में इस तरह की 332 घटनाओं में 30 उग्रवादी मारे गए और 123 पकड लिए गए.
इससे पिछले वर्ष यानी 2011 में घुसपैठ की 317 वारदात में 50 उग्रवादी मार गिराए गए और 86 को धर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें