नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ‘‘इतिहास’’ है जबकि ‘आप’ दिल्ली की जनता से जनादेश पाने के बावजूद सरकार चलाने में ‘‘विफल’’ रही.
Advertisement
कांग्रेस इतिहास है, आप टिकाउ नहीं : बादल
नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ‘‘इतिहास’’ है जबकि ‘आप’ दिल्ली की जनता से जनादेश पाने के बावजूद सरकार चलाने में ‘‘विफल’’ रही. बादल ने यहां हरिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोग कहा […]
बादल ने यहां हरिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोग कहा करते हैं कि एक वक्त था जब कांग्रेस नाम की एक पार्टी हुआ करती थी.’’ अकाली नेता ने ‘आप’ का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘एक नई पार्टी है जिसे दिल्ली के लोगों ने सरकार चलाने के लिए जनादेश दिया. लेकिन वह 49 दिनों से ज्यादा नहीं टिक पाई.’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पांच साल के सफल राजग गठबंधन चलने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वाजपेयी साहिब का सभी को साथ ले कर चलने का तजुर्बा था जो लोकतंत्र में जरुरी है.’’
बादल ने कहा कि किरण बेदी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने में ‘‘सक्षम’’ है क्योंकि वह ‘‘जांची-परखी’’ प्रशासक रही हैं. अकाली नेता ने कहा, ‘‘अभी तत्काल इस शहर को क्या चाहिए? दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून-व्यवस्था. मैं समझता हूं कि किरण बेदी मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं और पानी, बिजली एवं यातायात से संबंधित आपकी समस्याओं को निबटाने में सक्षम होंगी.’’
इस सभा में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन वह शामिल नहीं हो सके. चुनावी सभा में जो लोग शामिल हुए उनमें वरिष्ठ अकाली एवं भाजपा नेता माया सिंह, बीबी जागीर कौर, परमिंदर सिंह ढींढसा और शरणजीत सिंह ढिल्लों शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement