13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल पर निशाना साधने वाले भाजपा के विज्ञापन को लेकर छिडा वाकयुद्ध

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गोत्र पर कथित रुप से निशाना साधने वाले भाजपा के एक विज्ञापन को लेकर आज दोनों पार्टियों में वाकयुद्ध छिड गया. इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग का रुख किया. केजरीवाल ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए से कहा, […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गोत्र पर कथित रुप से निशाना साधने वाले भाजपा के एक विज्ञापन को लेकर आज दोनों पार्टियों में वाकयुद्ध छिड गया. इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग का रुख किया.

केजरीवाल ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए से कहा, ‘‘ भाजपा पिछले कुछ दिनों से अपने कुछ विज्ञापनों में मुझ पर निजी हमला कर रही है. उन्होंने मुझ पर और मेरे बच्चों पर निशाना साधा. मैं चुप रहा क्योंकि अन्ना कहते हैं कि यदि कोई आप पर निजी हमला करे तो आपके भीतर उसे सहने की शक्ति होनी चाहिए लेकिन आज उन्होंने अपनी सीमा पार कर दी.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने पूरे समुदाय को ‘उपद्रवी’ कहा है. भाजपा की लडाई मुझसे है. उन्हें जो कुछ भी कहना है, मेरे खिलाफ कहें. उन्हें पूरे अग्रवाल समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए. यह अस्वीकार्य है और उन्हें पूरे समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.’’ चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि आप ने विज्ञापन में दिए गए ‘राजनीतिक बयान’ को ‘जातिवादी और धार्मिक’ रंग देने का प्रयास करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग के समक्ष :आप के द्वारा: चुनाव प्रक्रिया में जाति का इस्तेमाल करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में उल्लेख किया है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.’’ उधर, आप ने अपनी शिकायत में भाजपा पर एक पूरे समुदाय को ‘उपद्रवी’ करार दिए जाने को लेकर निशाना साधा है.

भाजपा के विज्ञापनों में केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा गया है कि उन्होंने पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड को बाधित करने की धमकी दी थी और वह इस वर्ष इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.

विज्ञापन में कहा गया है,‘‘ देश के करोडों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं, उस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें व्यवधान डालने को तैयार था.’’ आप के नेताओं कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव ने भी इस विवादास्पद विज्ञापन के लिए भाजपा की आलोचना की है.विश्वास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे भरोसा है कि लोग भाजपा के इन निजी हमलों का सात फरवरी को उचित तरीके से जवाब देंगे. वे अब उनके (केजरीवाल) गोत्र पर हमला करके उन्हें निशाना बना रहे हैं.

यह केवल यही दिखाता है कि उनकी मानसिकता भी साक्षी महाराज और तथाकथित साध्वी जैसी ही है.’’ योंगेद्र यादव ने कहा, ‘‘ किसी भी विज्ञापन के छपने से पहले नियमानुसार ईसी को उसे मंजूरी देनी होती है. हम ईसी से पूछेंगे कि क्या उसने यह विज्ञापन देखा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यदि भाजपा प्रतिदिन इस प्रकार का घटिया दर्जे का एक विज्ञापन दे और टीवी पर किरण बेदी के एक साक्षात्कार का सीधा प्रसारण हो तो प्रचार मुहिम का हमारा आधा काम ऐसे ही हो जाएगा.

शेष काम हम बिजली, पानी के मूल्य कम करने और अन्य मुद्दों से निपटने संबंधी अपनी योजना के बारे में लोगों को बताकर पूरा कर लेंगे. इसलिए एक तरीके से मैं उनका शुक्रगुजार हूं.’’ आप ने एक समाचार पत्र में छपे उस विज्ञापन के लिए भी पिछले सप्ताह भाजपा की आलोचना की थी जिसमें अन्ना हजारे को एक चित्र में माला पहने दिखाया गया था. आप ने भाजपा से पूछा था कि क्या उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ खडे होने वाले वरिष्ठ समाज सुधारक को ‘‘मार’’ दिया है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें