10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत यात्रा में ओबामा का व्यस्त कार्यक्रम

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत यात्रा का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त होगा और रविवार को शुरु हो रही उनकी तीन दिन की यात्रा में राजनीतिक से लेकर आर्थिक और अकादमिक आयोजन शामिल होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी मिशेल ओबामा और […]

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत यात्रा का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त होगा और रविवार को शुरु हो रही उनकी तीन दिन की यात्रा में राजनीतिक से लेकर आर्थिक और अकादमिक आयोजन शामिल होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी मिशेल ओबामा और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे. प्रतिनिधिमंडल में पेंटागन और व्हाइट हाउस के आला अधिकारी शामिल होंगे. उनके भारत दौरे के दौरान उर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल मिनिस्टर-इन-वेटिंग होंगे.
ओबामा के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता ने कहा कि सामान्य रुप से इस तरह की राजकीय यात्रा ओं की तरह ही राष्ट्रपति के आगमन पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक समारोह में उनका स्वागत किया जाएगा. ओबामा राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इस तरह की यात्रा ओं के प्रोटोकॉल के अनुरुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये दोपहर भोज पर बातचीत करेंगे.
शाम को ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के बाद ओबामा यहां राष्ट्रपति के ‘एट होम’ समारोह में भी शिरकत करेंगे. इसके बाद वह प्रधानमंत्री के साथ उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.
27 जनवरी को रेडियो पर मोदी के साथ ‘मन की बात’ करने के अलावा ओबामा सुबह कुछ चुनिंदा लोगों को संबोधित कर सकते हैं. इसी दिन ओबामा अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर ताज महल देख सकते हैं. इसके बाद वह नई दिल्ली लौटेंगे और यही से स्वदेश रवाना होंगे. ओबामा दो बार भारत यात्रा पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें