9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक रेंजरों ने फिर की सीमा पार से गोलीबारी, तीन बीएसएफ चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू:जम्मूः जम्मू एवं कश्मीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को फिर गोलीबारी की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार सुबह अरनिया सेक्टर में तीन बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने सुबह छह बजे गोलीबारी शुरू की. वे छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल […]

जम्मू:जम्मूः जम्मू एवं कश्मीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को फिर गोलीबारी की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार सुबह अरनिया सेक्टर में तीन बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने सुबह छह बजे गोलीबारी शुरू की. वे छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इधर भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने (बीएसएफ) ने गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया है. भारत की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से होने वाली सीमा पार गोलीबारी के पीडितों के लिए तत्काल राहत सुनिश्चित करने की दिशा में गठित एक कोर ग्रुप ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और राहत उपायों का जायजा लिया.
गत 12 जनवरी को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति याकूब मीर ने प्राधिकारियों को इस उद्देश्य के लिए एक कोर ग्रुप के गठन का निर्देश दिया था.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद चटर्जी कौल ने समूह के सदस्यों के साथ कठुआ के हीरानगर उप प्रखंड के सीमांत गांवों का दौरा किया.
जिला प्रशासन द्वारा किए गए राहत उपायों का जायजा लेने और प्रभावितों परिवारों की शिकायतों के निवारण के लिए शेरपुर और लोंदी इलाकों में उन परिवारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.परिवारों ने वैकल्पिक आश्रय और सुरक्षित जगहों पर भूमि, बंकर, आरक्षण, राहत और फसल के लिए मुआवजे की मांग की.
न्यायमूर्ति कौल ने प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही कानूनी मदद और सेवाओं की जानकारी दी.
उन्होंने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक लीगल क्लीनिक का भी उद्घाटन किया.कोर ग्रुप ने साथ ही लोंदी में भी अग्रिम इलाकों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें