9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबामा की भारत यात्रा से पहले हमले की आशंका

श्रीनगरः सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले कहर बरपा सकते हैं. हालांकि, सेना कहती है कि सुरक्षा बल आतंकियों के हमलों से निबटने को पूरी तरह से सक्षम हैं, पर आत्महत्या करने पर उतारू आतंकियों को आत्मघाती हमलों से रोक पाना […]

श्रीनगरः सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले कहर बरपा सकते हैं. हालांकि, सेना कहती है कि सुरक्षा बल आतंकियों के हमलों से निबटने को पूरी तरह से सक्षम हैं, पर आत्महत्या करने पर उतारू आतंकियों को आत्मघाती हमलों से रोक पाना संभव नहीं हो सकता.
16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केएच सिंह ने कहा, ‘सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र से पहले जम्मू-कश्मीर में स्कूलों, धार्मिक स्थलों, सैनिक काफिलों और असैनिक क्षेत्रों जैसे ‘आसान लक्ष्यों ’ को निशाना बना कर हमले कर सकते हैं.’
सिंह ने कहा कि पूरी तरह हथियारों से लैस लैस करीब 200 आतंकवादी पीर पंजाल पहाड़ियों के दूसरी ओर नियंत्रण रेखा के पार स्थित 36 घुसपैठ ठिकानों पर इंतजार कर रहे हैं. ऐसी पूरी आशंका है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर पनपे इन आतंकी संगठनों के आतंकवादियों को सीमा के इस पार भेजने का प्रयास कर सकता है. सिंह ने कहा कि सीमा के उस पार आतंकी ढांचा सक्रिय है और आतंकी संगठनों को वहां की सेना और आइएसआइ सहित पाकिस्तान के प्रतिष्ठानों से समर्थन मिल रहा है. वहां, नियंत्रण रेखा के उस पार 14 से 15 आतंकी प्रशिक्षण शिविर सक्रिय हैं.
जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस उप महानिरीक्षक (जम्मू कठुआ रेंज) शकील अहमद बेग ने कहा, ‘पुलिस के त्वरित कार्रवाई दस्तों (क्यूआरटी), पीसीआर वैन को हाई अलर्ट कर दिया गया है और गणतंत्र दिवस समारोह शांति से आयोजित हों, इसके लिए हर आठ से दस किलोमीटर के क्षेत्र में नयी जांच चौकी बनायी गयी है. जम्मू के हर प्रवेश और निकास बिंदु पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
मुठभेड़ के दौरान शोपिया में पांच आतंकी ढेर
आतंकवाद रोधी बलों द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार सुबह सोपिया के केल्लर थाना क्षेत्र के कद्देर वन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के पांच खूंखार आतंकवादियों मारे गये. मारे गये आतंकियों के पास से तीन एके राइफलों, एक एसएलआर व एक पिस्तौल सहित भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये गये. मारे गये आतंकियों की पहचान की पहचान शकील अहमद निवासी पखरपोरा बड़गाम, ताहिर निवासी अलगर शोपिया, परवेज निवासी बटमुरन और इशफाक डग्गा निवासी अरवनी बीजबेहाड़ा के रूप में हुई है. पांचवा आतंकी गुलाम कश्मीर का रहनेवाला तायुब है.
हमले को नाकाम करने की पूरी तैयारी : र्पीकर
आतंकी हमले के मद्देनजर आयी खुफिया जानकारी की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर र्पीकर ने कहा कि भारत किसी भी आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए ‘अच्छी तरह तैयार’ है. वे (आतंकवादी) खबरें पैदा करने के लिए कुछ करने का प्रयास कर सकते हैं. परंतु हम अच्छी तरह तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाक को द्विपक्षीय बातचीत करने के लिए अपनी कथनी को करनी में तब्दील करना होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel