31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने भारी मोर्टार दागकर गांवों को बनाया निशाना, दस हजार लोगों ने छोड़े घर

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ और सांबा जिले में कई सीमा चौकियों और 60 से ज्यादा बस्तियों पर पूरी रात भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार बम भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक गिरे. पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटना के चलते सीमाई गांवों के करीब 10,000 लोगों को अपने घर छोडने […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ और सांबा जिले में कई सीमा चौकियों और 60 से ज्यादा बस्तियों पर पूरी रात भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार बम भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक गिरे. पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटना के चलते सीमाई गांवों के करीब 10,000 लोगों को अपने घर छोडने पडे हैं. नव वर्ष की पूर्व संध्या से होने वाले इस संघर्ष विराम उल्लंघन में चार जवानों और एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए.

कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात 11 बजे से कठुआ में 50 गांवों और कई सीमा चौकियों को निशाना बनाया गया और आज सुबह चार बजे फिर से गोलीबारी शुरु हो गयी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी इतनी तेज है कि मोर्टार के गोले भारतीय क्षेत्र में करीब चार किलोमीटर भीतर तक गिरे हैं.

चौधरी ने बताया कि 82 एमएम के मोर्टार के गोले हीरानगर सेक्टर के शेरपुर, चकरा, लछीपुर और लोंदी इलाके में गिरे हैं. ये सभी इलाके भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर हैं.

डीसी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आज सुबह सात बजे तक गोलीबारी चली. अधिकारियों ने बताया कि कल रात के बाद से गोलीबारी में किसी की जान नहीं गयी या कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ. सांबा के एसएसपी अनिल मगोत्र ने बताया कि सांबा में पाकिस्तान की ओर से कल रात साढे दस बजे तक हुयी गोलीबारी में 10 से 12 गांवों और कई सीमा चौकियों को निशाना बनाया गया. सीमाई गांवों से करीब 10,000 लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पडा है. 7,500 लोगों ने कठुआ और सांबा जिले के सुरक्षित इलाकों में सरकार द्वारा स्थापित किये गए शिविरों में शरण ले रखी है.

पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल सांबा और कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित 70 से ज्यादा बस्तियों और करीब 40 सीमा चौकियों पर भारी गोले दागे थे जिससे सांबा जिले में खावरा सीमा चौकी पर बीएसएफ के कांस्टेबल देविंदर सिंह की मौत हो गयी थी. पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में तीन जनवरी को सेना के दो जवानों और एक महिला की मौत हो गयी थी तथा 11 लोग घायल हो गए थे.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी और नौ घायल हो गए थे. दो महीने के बाद संघर्षविराम उल्लंघन फिर से शुरु हो गया है. बीते अगस्त और अक्तूबर में संघर्षविराम उल्लंघन की बडी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और 32,000 से ज्यादा सीमाई बाशिंदे विस्थपित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें