19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीज फायर का मुंहतोड़ जवाब, बीएसएफ ने चार पाक रेंजरों को किया ढेर

श्रीनगरः जम्मू: पिछले 24 घंटों में संघर्षविराम का दूसरी बार उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजरों ने आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम के उल्लंघन […]

श्रीनगरः जम्मू: पिछले 24 घंटों में संघर्षविराम का दूसरी बार उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजरों ने आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया.

पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम के उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने चार पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया. जम्मू फ्रंटियर, बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) राकेश शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी रेंजर्स के चार जवान मारे गए.

उधर पाकिस्तान ने सफेद ठंडे लहराए, जवानों के शव उठाने देने के लिए बीएफएस से जवाबी गोलीबारी रोकने का अनुरोध किया. पाक के अनुरोध पर शाम पांच बजे के आस-पास बीएसएफ ने गोलीबारी रोक दी.
सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा पर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ की कोशिश की.उन्होंने बताया कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने आतंकवादियों को चुनौती दी और उन पर गोली चलाई. इस पर वे पाकिस्तान की ओर लौट गए.

बीएसएफ महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) राकेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर के सुचेतगढ अग्रिम क्षेत्र में बीएसएफ के एक गश्ती दल पर पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की.महानिरीक्षक ने बताया कि भारी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि जिस समय गोलीबारी हुई, उस समय जवान नियमित गश्त पर थे.

शहीद जवान की पहचान कांस्टेबल श्रीराम गाउरिया के रुप में हुई है. गोलीबारी में एक अन्य जवान मामूली रुप से घायल हो गया.
घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान की निगरानी कर रहे शर्मा ने बताया कि बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया.
इसके पहले मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया था. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, पाक की गोलीबारी में घायल हुए भारतीय जवान का नाम अमरजीत सिंह है. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान की ओर से पिछले एक हफ्ते में संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की यह तीसरी घटना है.
पाकिस्तानी द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह पहली घटना नहीं है. केवल 2014 में पाकिस्तान ने 550 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ और गोलीबारी में इसी महीने की शुरुआत में भारतीय सेना के आठ जवान समेत 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे.

शहीदों में लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार भी थे, जो रांची स्थित आकाश कृष्णा नगर के निवासी थे. यह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सैनिको की मारे जाने की एक बडी घटना थी. कई समाचार पत्रों व चैनलों ने उस दिन को काले शुक्रवार की भी संज्ञा दी थी.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू के अरनिया और कठुआ जिले के हीरानगर में सीमा के पास दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. कठुआ जिले के हीरानगर सब सेक्टर के पनसार सीमा चौकी में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी. वहीं, इसके एक दिन पहले 24 दिसंबर को इस इलाके में मोटार्र व छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी.
पिछले सात दिनों से हो रही गोलीबारी को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सेना को कहा है कि वे पाकिस्तान की ऐसी हरकतों को दोगुनी ऊर्जा से जवाब दें. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें