33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेछ 370 के मुद्दे पर अपना रुख साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है और बतौर कश्मीरी मैं भी यह जानना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री इस विषय में क्या विचार रखते हैं. […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेछ 370 के मुद्दे पर अपना रुख साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है और बतौर कश्मीरी मैं भी यह जानना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री इस विषय में क्या विचार रखते हैं.

उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (मोदी) चुनाव के लिए आ रहे हैं. हमें आशा है कि प्रधानमंत्री उन मुद्दों पर स्पष्टीकरण देंगे जिन पर प्रचार अभियान चल रहा है और जिन पर लोगों के जेहन में सवाल हैं. बतौर कश्मीरी, मैं जानना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370 का क्या करना चाहते हैं और केंद्र का (इस मुद्दे पर) एजेंडा क्या है. ’’
मुख्यमंत्री ने अपने दादा और पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पर उनकी मजार पर फातिहा पढने के बाद यह बात कही. उमर ने कहा कि भाजपा इस अनुच्छेद को खत्म करने का वादा कर संसदीय चुनाव लड़ी लेकिन अब वह इस मुद्दे पर चुप है क्योंकि वह कश्मीर के लोगों से वोट मांग रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 एक ऐसा मुद्दा है जिस पर भाजपा शुरु से ही चुनाव लड़ती रही है. अभी महज सात-आठ महीने ही हुए हैं जब उसने जम्मू और देश के लोगों से यह कहते हुए वोट मांगा था कि यदि जनता ने उसे सफल बनाया तो वह अनुच्छेद 370 खत्म कर देगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री बनने के तत्काल बाद जितेंद्र सिंह ने कहा था कि उन्होंने इस अनुच्छेद को खत्म करने पर चर्चा शुरु की है. अब वे कश्मीर की जनता से वोट मांग रहे हैं लेकिन वे अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर चुप हैं. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें