नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना का एक जहाज गुरुवार शाम को विशाखापत्तनम में डूब गया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता बताये जा रहे हैं.अब 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार शाम 8 बजे की है. जहाज के अभ्यास के दौरान डूबने की खबर है जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उसपर 28 लोग सवार थे.
नौ सेना ने अपने बयान में कहा है कि यह एक रुटीन अभ्यास था जिस दौरान दुर्घटना हुई जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग अब भी लापता हैं.