Advertisement
दीपावली पर देश में आतंकी कर सकते हैं धमाके, 10 शहर निशाने पर
आइबी की रिपोर्ट नयी दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने दीपावली पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, पुणो, नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकत्ता और बड़ोदरा को खास तौर पर अलर्ट जारी किया है. एडवाइजरी में […]
आइबी की रिपोर्ट
नयी दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने दीपावली पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, पुणो, नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकत्ता और बड़ोदरा को खास तौर पर अलर्ट जारी किया है.
एडवाइजरी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि राज्य सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करें, ताकि कोई अनहोनी नहीं हो. गृह मंत्रालय की चेतावनी के बाद संरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. स्थानीय खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा था कि गणोश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के दौरान सांप्रदायिक घटनाएं देखने को मिलीं.
आशंका को नहीं किया जा सकता खारिज : सिंह
किसी आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. हम आतंकी गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसलिए अलर्ट जारी किये गये हैं. सभी राज्यों से कहा है कि वे त्योहारी मौसम में पूजा स्थलों एवं सांप्रदायिक लिहाज से संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हम नियमित रूप से अलर्ट जारी करते हैं. हमें जो भी सूचना मिलती है, हम उसके आधार पर अलर्ट जारी करते हैं.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
सांप्रदायिक फिजा की कोशिश
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दिवाली, काली पूजा और मुहर्रम के मौके पर शोभायात्र और जुलूस पर खास निगरानी रखने की जरूरत है. सांप्रदायिक व्यवधानों को रोकने के लिए त्योहार मनाने के दौरान पूजा स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये जायें और लगातार निगरानी की जाये.
ये प्रबंध सांप्रदायिक लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर किये जाने चाहिए. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि त्योहार के माहौल में सर्व धर्म समभाव की भावना रखें. अनावश्यक टीका टिप्पणी और किसी खास समुदाय को लेकर बयानबाजी से बचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement