25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्‍मीर में 4 लाख लोगों के फंसे होने की आशंका, सेना अध्‍यक्ष दलबीर करेंगे दौरा

श्रीनगर: धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले जम्‍मू कश्‍मीर में लगातार बारिश के कारण उत्‍पन्‍न हुई बाढ से तबाही का मंजर चारों ओर फैल चुका है. अब भी लाखें लोगों के फंसे रहने की खबर आ रही है. सेनाअध्‍यक्ष दलबीर सिंह सुहाग घाटी में राहत के कामों का जायजा लेने बुधवार को पहुंचने वाले हैं. […]

श्रीनगर: धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले जम्‍मू कश्‍मीर में लगातार बारिश के कारण उत्‍पन्‍न हुई बाढ से तबाही का मंजर चारों ओर फैल चुका है. अब भी लाखें लोगों के फंसे रहने की खबर आ रही है.

सेनाअध्‍यक्ष दलबीर सिंह सुहाग घाटी में राहत के कामों का जायजा लेने बुधवार को पहुंचने वाले हैं. कश्‍मीर घाटी में बचाव कार्य तीव्र गति से चल रहा है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक 50000 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया गया है.

अब भी वहां 4 लाख लोगों के फंसे होने की संभावना है. राहत के काम में सेना, वायुसेना, मरीन कमांडो और एनडीआरएफ के जवान जी जान से लगे हुए हैं. हलांकि आज वहां नदियों का जलस्‍तर कम हुआ है. सेना के 61 हॉलीकॉप्‍टर भी राहत के कार्य में लगे हुए हैं.

कश्‍मीर में पिछले 60 सालों में आयी इस भीषण बाढ के कारण राज्‍य की संचार व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है. कुछ स्‍‍थानों पर सेना और सीमा सडक संगठन ने सडको का निर्माण भी किया है. अब तक बाढ के करीब 200 से ज्‍यादा लागों की जान जाने की खबर मिली है. वहीं श्रीनगर-लेह हाइवे के भी खोले जाने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें