14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को चेताया,कहा,आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा पर जारी फायरिंग और हिंसा पर अब भारत सरकार ने बड़ा रूख अपना लिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है कि जब तक सीमा पर आतंकवादी हिंसा बंद नहीं होती है तब तक कोई वार्ता नहीं होगी. इसके अलावे राजनाथ सिंह […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा पर जारी फायरिंग और हिंसा पर अब भारत सरकार ने बड़ा रूख अपना लिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है कि जब तक सीमा पर आतंकवादी हिंसा बंद नहीं होती है तब तक कोई वार्ता नहीं होगी. इसके अलावे राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान के गृह मंत्री से मिलने से भी इनकार कर दिया है.

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि नेपाल में सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में मैं पाकिस्‍तान के गृह मंत्री से नहीं मिलूंगा. उन्‍होंने कहा कि जब तक पाकिस्‍तान आतंकवाद और हिंसा की घटनाओं पर रोक नहीं लगाता है भारत कोई भी वार्ता नहीं करेगा. उन्‍होंने कहा किआतंकवादऔर वार्ता एक साथ नहीं हो सकता है.

उन्‍होंने न्‍यूज चैनलों में चल रही उन खबरों को मनगढ़ंत और गलत बताया जिसमें कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह पाकिस्‍तानी अपने समकक्ष से सार्क सम्‍मेलन में मिलने वाले हैं.

गौरतलब हो कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह नेपाल दौरे पर सार्क देशों के गृहमंत्रियों की सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे. इस दौरान सार्क देशों के सभी गृहमंत्री बैठक में भाग लेंगे. नेपाल दौरा से पहले राजनाथ सिंह ने भारतीय जवानों को सीमा पर पाकिस्‍तानी गतिविधियों का जम कर जवाब देने को कहा. उन्‍होंने कि पाकिस्‍तान को अब सफेद झंडा नहीं बल्कि फायरिंग का जवाब फायरिंग से देने का समय आ गया है. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश है कि पाकिस्तान की तरफ से किये जानेवाले संघर्षविराम उल्लंघन की सूरत में करारा जवाब दिया जाये.

नियंत्रण रेखा पार से फायरिंग की हालिया घटनाओं की ओर इशारा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ को निर्देश दिया है कि यदि पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखे, तो सफेद झंडे न दिखाते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें