20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DGCA की सभी एयरलाइंस को हिदायत- ईरान, इराक और ओमान की खाड़ी के एयर स्पेस में सतर्क रहें

नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें. इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन का एक विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 176 लोग […]

नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें. इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन का एक विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

विमान में 176 लोग सवार थे जिनकी मृत्यु हो गयी. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक बुलाकर एयरलाइन्स को इस संबंध में सतर्कता बरतने को कहा गया.

इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने भी अमेरिकी विमानन कंपनियों से इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरने को कहा है.

यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमलों के बाद उठाया गया. ईरान के सड़क और परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने कहा कि बोइंग 737 विमान का एक इंजन उड़ान भरने के तत्काल बाद आग के कारण अटक गया जिसके कारण दुर्घटना हो गयी.

इराक में दो अमेरिकी सैन्य अड्डों पर बुधवार को ईरान के मिसाइल हमलों के कारण पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण हैं. भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके इराक की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें