Advertisement
दिल्ली की चुनावी लड़ाई मोदी v/s केजरीवाल, भाजपा का सीएम चेहरा नहीं होगा
नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इधर, भाजपा की तरफ से अभी तक औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किसी को आगे नहीं किया गया है. भाजपा दिल्ली की चुनावी लड़ाई को केजरीवाल बनाम मोदी बनाने की रणनीति में जुटी हुई है. पार्टी के चुनावी नारे […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इधर, भाजपा की तरफ से अभी तक औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किसी को आगे नहीं किया गया है. भाजपा दिल्ली की चुनावी लड़ाई को केजरीवाल बनाम मोदी बनाने की रणनीति में जुटी हुई है. पार्टी के चुनावी नारे से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं. पार्टी की तरफ से जारी स्लोगन में कहा गया है, ‘दिल्ली चले मोदी के साथ 2020’. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में रविवार को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी इस बात के संकेत दिये. अपने संबोधन में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में चुनाव जीतेगी.
पार्टी का मानना है कि मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करने के बाद गुटबाजी अधिक हावी हो जाती है और इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ता है. वैसे भी लगभग दो दशक से पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर है. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि इस बार जीत के साथ शुरुआत हो, ताकि विपक्ष के हौसले को पस्त किया जा सके. उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने से दिल्ली में भाजपा को ज्यादा फायदा हो सकता है.
फूल रही सांस, जाने वाली है झूठ की सरकार : भाजपा
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली की सांस फूल रही है. आठ फरवरी को झूठ की सरकार जाने वाली है. तिवारी ने कहा कि भाजपा मंगल करने वाली पार्टी के तौर पर ही जानी जाती है.
आप का निशाना, कहा- नो फेस, नो एजेंडा, नो वर्क
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली में विपक्ष की स्थिति ‘नो फेस, नो एजेंडा, नो वर्क’ यानी कि दिल्ली में विपक्ष के पास न तो कोई चेहरा है, न ही एजेंडा है और न ही कोई काम है.
दिल्ली विधानसभा 70 कुल सीटें
36 बहुमत के लिए चाहिए
2015 के नतीजे
67 आप
03 भाजपा
1.46 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
दिल्ली के लिए सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिलाएं हैं. दिल्ली में मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पहली बार एब्सेंटी वोटर्स की व्यवस्था
देश में एब्सेंटी वोटर्स की व्यवस्था पहली बार दिल्ली विस चुनाव से मिलने जा रही है. विकलांगों और 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के पास खुद बूथ जाकर वोट डालने के साथ-साथ बूथ न पहुंच पाने की स्थिति में पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान का विकल्प रहेगा.
2015 वोट शेयर
भाजपा 32
कांग्रेस 9.6
आप 54
लोकसभा चुनाव
2019 वोट शेयर
कांग्रेस 22.5
आप 18.1
भाजपा 57
पूर्वांचली मतदाता हैं निर्णायक
दिल्ली की करीब दो दर्जन से अधिक सीटों पर पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका में है. इन मतदाताओं का झुकाव किसी दल की सरकार बनाने में अहम रोल अदा करता है. पिछले चुनाव में पूर्वांचली मतदाताओं ने आम आदमी के पक्ष में मतदान किया था. इस बार आप, कांग्रेस और भाजपा तीनों इस वर्ग को लुभाने में लगे हैं. भाजपा ने प्रदेश की कमान पूर्वांचली मनोज तिवारी को सौंप रखी है तो कांग्रेस में कीर्ति झा आजाद अहम भूमिका निभा रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी अपने नेताओं के जरिये इस तबके को साधने की पूरी कोशिश कर रही है.
दिल्ली के दंगल में भी बिहार की पार्टियां आमने-सामने
जदयू लंबे समय से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर पहले की कार्यकर्ताओं की हौसला-अफजाई कर चुके हैं. राजद ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने का संकेत दिया है. लेकिन दोनों पार्टियों कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका अभी निर्णय नहीं हो पाया. इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली के चुनावी नतीजों का असर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
दिल्ली में 21 साल से सत्ता से दूर है भाजपा, एक्शन में पार्टी
पिछले 21 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर भाजपा इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली में भाजपा की अंतिम मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज थीं. यही वजह है की भाजपा ने चुनावों के एलान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कुल 32 कमेटियों का गठन किया गया है जो चुनाव के दौरान चुनाव से जुड़े हुए काम करेंगी. इसमें घोषणापत्र, प्रचार, चुनावी रैली, कैंपेन इस तरह की अलग-अलग कमेटी बनायी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement