14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कर्नाटक में होंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, किसानों को देंगे सौगात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 जनवरी और कल यानी 3 जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी कर्नाटक में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक के तुमकुरु स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ का दौरा करेंगे. इसके बाद यहीं कुछ किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित भी करेंगे. […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 जनवरी और कल यानी 3 जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी कर्नाटक में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक के तुमकुरु स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ का दौरा करेंगे. इसके बाद यहीं कुछ किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित भी करेंगे.

किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी होगी

पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार सहित प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार से भी सम्मानित करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त भी जारी करेंगे.

पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक इससे तकरीबन तीन करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. प्रधानमंत्री, इस दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौपेंगे.

बेंगलुरू में आयोजित होगा भारतीय विज्ञान कांग्रेस

पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू भी जाएंगे. रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री बेंगलुरू में पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 3 जनवरी को पीएम मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विज्ञान में रूचि रखने वाले लोग शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें