17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू और पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन

बेंगलुरू: कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन हो गया. उनका निधन आज सुबह तकरीनब साढ़े नौ बजे हुआ. विश्वेश तीर्थ स्वामी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ […]

बेंगलुरू: कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन हो गया. उनका निधन आज सुबह तकरीनब साढ़े नौ बजे हुआ. विश्वेश तीर्थ स्वामी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी को बीते 20 दिसंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी

शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी. आज सुबह ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती उनका हालचाल जानने उडुपी पहुंची थी. पीजवारा मठ के प्रमुख विश्वेस तीर्थ स्वामी के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएय येदियुरप्पा ने कहा कि, ‘भगवान कृष्ण उनकी आत्मा को शांति और मुक्ति प्रदान करें. मैं भक्तों के लिए प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें इस दर्द से उबरने की शक्ति दे’. येदियुरप्पा सरकार ने उनके राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है.

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश्वर तीर्थ स्वामी के निधन पर मीडिया से बातचीत करते हुए उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को आज अजराकाडू महात्मा गांधी मैदान में दोपहर तीन बजे से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सीएम बीएस येदुरप्पा भी इसमें शामिल होंगे. विधायक रघुपति भट ने बताया कि अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उनके शव को हेलिकॉप्टर की मदद से बेंगलुरू ले जाया जाएगा जहां कई राष्ट्रीय नेता उन्हें बेंगलुरू के नेशनल कॉलेज में अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. शाम तकरीबन सात बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू थे विश्वेश तीर्थ

पीजवारा मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू भी थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने उनको याद करते हुए ट्वीट किया कि ‘श्री पीजवारा मठ, उडुपी के श्री विश्वेस तीर्थ स्वामीजी उन लाखों लोगों के दिलों और दिमाग में बने रहेंगे जिनके लिए वो हमेशा के मार्गदर्शक प्रकाश की तरह रहे. सेवा और आध्यात्मिकता का पावरहाउस जिन्होंने लगातार अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए काम किया’.

पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि ‘मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे श्री विश्वेस तीर्थ स्वामीजी से सीखने का बहुत अवसर मिला. गुरू पुर्णिमा के दिन हमारी हालिया मुलाकात भी काफी यादगार रही थी. उनका अभूतपूर्व ज्ञान हमेशा याद आएगा. मेरे विचार अनगिनत अनुयायियों के साथ है’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें