Advertisement
आज भारत मना रहा 70वां संविधान दिवस, 70 साल में हुए 103 संशोधन, एक हुआ असंवैधानिक
नयी दिल्ली : देश मंगलवार को अपना 70वां संविधान दिवस मना रहा है. संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 के दिन भारत के संविधान को अंगीकृत किया था, जिसे हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इन 70 सालों में संसद ने संविधान में 103 बार संशोधन किये और इसमें केवल एक […]
नयी दिल्ली : देश मंगलवार को अपना 70वां संविधान दिवस मना रहा है. संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 के दिन भारत के संविधान को अंगीकृत किया था, जिसे हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इन 70 सालों में संसद ने संविधान में 103 बार संशोधन किये और इसमें केवल एक संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक माना. संविधान में पहला संशोधन 1951 में अस्थायी संसद ने पारित किया था. उस समय राज्यसभा नहीं थी. इसके बाद से अब तक 103 संशोधन किये जा चुके हैं.
पहले संशोधन के तहत राज्यों को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों या अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाने का अधिकार दिया गया था. संविधान में किया गया अंतिम 103वां संशोधन 2019 में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक संस्थानों और नियुक्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित था. सुप्रीम कोर्ट ने केवल 99वें संविधान संशोधन को असंवैधानिक करार दिया है. यह संशोधन राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के गठन के संबंध में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement