नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से गिरफ्तार किये गये अपने दो नागरिकों प्रशांत वेंदम और धारी लाल तक राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के लिए कहाहै. विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि आशा है कि दोनों भारतीय, पाकिस्तान के दुष्प्रचार का शिकार नहीं होंगेऔर बिना किसी नुकसान के उन्हें वापस किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने पाकिस्तान सरकार से संपर्क कर दोनों को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, दोनों अनजाने में 2016-17 में पाकिस्तान में प्रवेश कर गये थे. हमने पाकिस्तान के अधिकारियों को सूचित किया था. इसके बाद से हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दोनों गिरफ्तारी की अचानक घोषणा हमारे लिए आश्चर्य का विषय है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप में दोनों भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि दोनों को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को 14 नवंबर को यजमन पुलिस के एक गश्ती दल ने तब गिरफ्तार किया था, जब वह बहावलपुर जिले में चोलिस्तान क्षेत्र से पाकिस्तान में दाखिल हो रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि प्रशांत वेंदम आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद और धारी लाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है. एफआईए अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अगस्त में भी दावा किया था कि उन्होंने डेरा गाजी खान से एक ‘भारतीय जासूस’ को गिरफ्तार किया है.