23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी ने सरकार पर लगाया आरोप : किसानों के हितों को निगल जायेगा RCEP समझौता

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के तहत मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जायेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में आर्थिक मंदी है. हमारा बाजार हमारे किसानों की ज्यादा […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के तहत मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जायेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में आर्थिक मंदी है. हमारा बाजार हमारे किसानों की ज्यादा मदद करें, अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए. उस माहौल में आरसीईपी किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जायेगा और उनके उत्पाद बेचने की जगह सीमित हो जायेगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी यहां 16वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाने के वास्ते नये सिरे से राजनयिक प्रयास तेज हुए हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों का यह व्यापार समझौता यदि होता है, तो यह दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें