22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र का बिहार को कोसी के कहर से बचने के लिए मदद का आश्वासन

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बिहार को कोसी के प्रकोप से बचने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. नेपाल में भूस्‍ख्‍लन के कारण कोसी नदी में जलस्तर बढने से पैदा हालात के मद्देनजर बिहार को बचाव व राहत कार्यों के लिए केंद्र की तरफ से आश्वासन दिया गया है. भूस्खलन के […]

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बिहार को कोसी के प्रकोप से बचने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. नेपाल में भूस्‍ख्‍लन के कारण कोसी नदी में जलस्तर बढने से पैदा हालात के मद्देनजर बिहार को बचाव व राहत कार्यों के लिए केंद्र की तरफ से आश्वासन दिया गया है. भूस्खलन के कारण नदी में कृत्रिम बांध बनने के वजह से कोसी में जलस्तर बढ रहा है और बाढ की स्थिति पैदा हो गयी है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को फोन किया और बिहार में बाढ के खतरे को देखते हुए हालात की जानकारी ली.

मांझी ने ताजा हालात तथा लोगों की सुरक्षा के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी गृहमंत्री को दी.गृह मंत्रलय के बयान में कहा गया है, ‘गृह मंत्री ने प्रभावित लोगों के बचाव व राहत कार्य के लिए केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया’.

सिंह ने मांझी को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ‘एनडीआरएफ’ के दल पहले ही उन इलाकों को भेज दिए गए हैं जहां कोसी नदी के खतरे के निशान से उपर चढने की आशंका है.

मंत्रिमंडल सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की आपात बैठक कल हुई जिसमें हालात की समीक्षा करने के बाद नेपाल में कुछ विशेषज्ञ तथा बिहार में एनडीआरएफ की 15 टीम भेजने का फैसला किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel