MoS PMO Jitendra Singh on US President Donald Trump calling PM Narendra Modi 'Father of the Nation': For the first time the US President has used such words of appreciation for any PM. If someone is not proud of it then maybe that person doesn't consider himself an Indian. https://t.co/2YZo7oZa5F
— ANI (@ANI) September 25, 2019
Advertisement
”फादर ऑफ नेशन”: बोले जितेंद्र सिंह- ट्रंप के मुंह से मोदी की तारीफ पर जिसे गर्व नहीं वह खुद को भारतीय नहीं समझता
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पीएम मोदी को फादर ऑफ नेशन बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उऩ्होंने कहा कि ट्रंप के मुंह से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ पर अगर किसी को गर्व नहीं होता तो वह अपने आप को भारतीय नहीं समझता. जितेंद्र सिंह […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पीएम मोदी को फादर ऑफ नेशन बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उऩ्होंने कहा कि ट्रंप के मुंह से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ पर अगर किसी को गर्व नहीं होता तो वह अपने आप को भारतीय नहीं समझता.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर देश के बाहर से अमेरिकी राष्ट्रपति का साफ और निष्पक्ष नजरिया आता है, तो मुझे लगता है कि सभी भारतीय नागरिकों को, राजनीतिक संबद्धता से हटकर इसपर गर्व महसूस करना चाहिए. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी प्रधानमंत्री की प्रसंशा में इस तरह की बात कही है, अगर किसी को इसपर गर्व नहीं होता तो हो सकता है वह व्यक्ति खुद को भारतीय नहीं समझता.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. वहीं एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ नेशन’ बताया. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की. मौका था दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस वार्ता का.
गौरतलब है कि इससे ठीक पहले ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली के दौरान ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ की थी. कांग्रेस नेता ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement