13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- बालाकोट में दोबारा सक्रिय हो रहा पाकिस्तान

चेन्नई: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कश्मीर के ताजा हालात, सीमापार आतंकवाद, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीजफायर उल्लंघन तथा अपनी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बातचीत की. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा केवल अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस्लाम की गलत व्याख्या […]

चेन्नई: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कश्मीर के ताजा हालात, सीमापार आतंकवाद, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीजफायर उल्लंघन तथा अपनी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बातचीत की. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा केवल अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस्लाम की गलत व्याख्या की जा रही है.

घाटी में आतंकियों का आकाओं से संपर्क टूटा

कश्मीर के ताजा हालात पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके संचालकों के बीच संचार टूटा है लेकिन घाटी में लोगों का लोगों से संचार नहीं टूटा है. उन्होंने कहा कि घाटी में हालात सामान्य करने में सुरक्षाकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और सरकार द्वारा सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.

घुसपैठ के हो रहा है सीजफायर का उल्लंघन

सेना प्रमुख ने कार्यक्रम के दौरान बातचीत में पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया. बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर तोड़ रहा है. हालांकि हमारे जवान इससे निपटना जानते हैं. जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे खुद को बेहतर स्थिति में रखना है और कार्रवाई करनी है.

उन्होंने कहा कि हम सतर्क हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कैसे अधिकतम घुसपैठिकों को घाटी में प्रवेश करने में नाकाम कर दिया जाए.

अशांति के लिए इस्लाम की गलत व्याख्या

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस दौरान आतंकवाद के स्वरूप को लेकर भी टिप्पणी कही. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कुछ तत्वों द्वार केवल हिंसा और अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस्लाम की गलत व्याख्या की जा रही है. हालांकि मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे प्रचारक हैं जो लोगों को इस्लाम के सही अर्थ से परिचित करवा रहे हैं.

बालाकोट में दोबारा सक्रिय हो रहा पाकिस्तान

जनरल बिपिन रावत ने बालाकोट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक बालाकोट में पाकिस्तान फिर से सक्रिय है. वहां कुछ हलचल देखी गयी है. उन्होंने कहा कि, इससे स्पष्ट होता है कि भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक में बालाकोट को नुकसान पहुंचा था. हालांकि अब ऐसा लगता है कि वहां लोग दोबारा इकट्ठा हो गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel