बेंगलुरु : कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर सीरीज 2-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन व कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनायी.
Advertisement
क्रिकेट : अफ्रीका से तीसरा टी-20 आज सीरीज जीतने उतरेगा भारत
बेंगलुरु : कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर सीरीज 2-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन […]
टेस्ट सीरीज से पहले टीम का ध्यान फिर वैसा ही शानदार प्रदर्शन करने पर है. कोहली के चिर परिचित उत्साही और प्रेरणादायी बातों ने रिषभ पंत को लेकर चल रही चर्चा को बंद कर दिया, जो पिछले मैच में कुछ नहीं कर सके और बल्लेबाजी में उनका जूझना जारी है, लेकिन उनके प्रदर्शन पर निगाहें लगी होंगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में काफी नये खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पिछले मैच में घरेलू टीम के खिलाड़ियों को रोकने में असमर्थ रहे.
मोहाली में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के पास कोहली की बल्लेबाजी का भी कोई जवाब नहीं था और अब यह अंतिम मैच ऐसे मैदान पर हो रहा है, जिससे भारतीय कप्तान भली भांति वाकिफ हैं और वह यहां एक और बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे. कोहली से पहले उप कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को कागिसो रबाडा की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा और ये दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान के आकार का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
रोहित मोहाली में शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके, तो वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे. पंत भी अपने आलोचकों को चुप करने की उम्मीद लगाये होंगे, जबकि मध्यक्रम में भारत के पास प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के बाद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान) , शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
द अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप-कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स.
शाम सात बजे 56% बारिश की संभावना
बेंगलुरु. रविवार को खेले जानेवाले तीसरे और आखिरी मैच में बारिश की संभावना है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण धुल गया था. अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 22 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान में काले बादल छाये रहेंगे.
हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी तूफान आने की भी संभावना है. बारिश आने की 56 फीसदी संभावना है. वहीं रात में बारिश की संभावना 40 फीसदी है. दोनों के बीच मुकाबला शाम सात बजे खेला जायेगा. शनिवार को भी आसमान में बादल छाये रहे और पिच को कवर कर के रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement