10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के CM खट्टर ने कहा- विपक्ष विभाजित, चुनावों में भाजपा 75 से अधिक सीट जीतेगी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य में विपक्ष विभाजित है और विश्वास जताया कि भाजपा अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 90 में से 75 सीटों पर जीत हासिल करेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्तूबर को होने वाले हैं और राज्य […]

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य में विपक्ष विभाजित है और विश्वास जताया कि भाजपा अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 90 में से 75 सीटों पर जीत हासिल करेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्तूबर को होने वाले हैं और राज्य में वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी.

खट्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा राज्य में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूत है. विपक्षी दल विभाजित हैं और इन दलों में भगदड़ मची हुई है. राज्य विधानसभा में हम 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. इसका मुझे पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई ने इन विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों को टिकट दिया जायेगा जो पार्टी की विचारधारा का पालन करते हैं और जिनकी छवि स्वच्छ है. इस अवसर पर राज्य भाजपा के प्रमुख सुभाष बराला की मौजूदगी में कांग्रेस नेता दूरा राम और और इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा भाजपा में शामिल हुए. खट्टर और बराला ने पार्टी में इन नेताओं का स्वागत किया और दावा किया कि इससे राज्य में भाजपा और मजबूत होगी.

उन्होंने कहा, चुनावों के दौरान सामान्य रूप से सत्तारूढ़ दल कमजोर होने लगता है, लेकिन फिलहाल भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने से यह और मजबूत होती जा रही है. खट्टर ने कहा कि हरियाणा में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले भाजपा टिकट बंटवारे को अंतिम रूप देगी. उन्होंने कहा कि राज्य में दिवाली से पहले अगली सरकार बन जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें