Advertisement
मुंबई में जानलेवा बारिश, आज इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, बिहार-झारखंड में चार दिनों तक बारिश के आसार
नयी दिल्ली/मुंबई : मुंबई और आसपास के उपनगर एक बार फिर बारिश से बेहाल हैं. शुक्रवार की रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक रोक दिया है, जिसके कारण स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस […]
नयी दिल्ली/मुंबई : मुंबई और आसपास के उपनगर एक बार फिर बारिश से बेहाल हैं. शुक्रवार की रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक रोक दिया है, जिसके कारण स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस गये.
कई उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. इधर, नवी मुंबई के पास पिकनिक मनाने गयीं चार छात्राएं पानी के तेज बहाव (झरने) में बह गयी हैं. यह घटना शनिवार की सुबह खारघर में ड्राइविंग रेंज के नजदीक हुई. पुलिस के मुताबिक, कॉलेज छात्राएं और कुछ महिलाएं यहां पहाड़ से गिरने वाले झरने में नहा रही थीं, तभी अचानक से आये पानी में चारों छात्राएं बह गयीं. तलाशी अभियान में चेंबूर नाका के पास छात्रा नेहा जैन (19) का शव मिला है. सभी छात्राएं मुंबई के चेंबूर की रहने वाली थीं.
उधर, ठाणे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत 16 राज्यों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
रेलवे ट्रैक पर जल-जमाव से थम गयीं लोकल ट्रेनें, कई उड़ानें रद्द, हजारों लोग फंसे
हिमाचल में आठ अगस्त तक हाई अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने सभी जिला-स्तरीय प्रशासकों को 8 अगस्त तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर हाई-अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर बारिश हो रही है. ऊना जिले में गुरुवार से सबसे अधिक 230.2 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को सूबे में भारी बारिश की आशंका जतायी है.
महाराष्ट्र
ठाणे में भी एक की मौत, सभी स्कूल-कॉलेज बंद
मुंबई के मलाड, अंधेरी और दहिसर में हालात सबसे खराब
हाई टाइड के कारण कुर्ला-सायन फास्ट लाइन और कुर्ला-चूनाभट्टी हार्बर लाइन बंद
गुजरात
गुजरात के वलसाड़, नवसारी, डांग, तापी और सूरत में आज भारी बारिश के आसार
बाढ़ के पानी के साथ सात मगरमच्छ वड़ोदरा के आवासीय क्षेत्रों में पहुंचे
ओड़िशा
ओड़िशा में निचले इलाकों में बारिश का पानी भरा. मलकानगिरि जिले में सड़क संपर्क टूटा
बाढ़ जैसे हालात के चलते जिला प्रशासन ने दो दिन तक स्कूलों को बंद
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बिहार और झारखंड में चार दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में पांच व छह अगस्त को भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड में एक जनवरी से अब तक 38 फीसद कम बारिश हुई है. आंकड़ों की मानें, तो सामान्य बारिश 540.7 मिमी की जगह सूबे में अब तक मात्र 334.5 मिमी बारिश हुई है.
आज इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा. पूर्वोत्तर के राज्यों में मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement