नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह संग्रहालय एनिमेशन, लेजर और होलोग्राफिक प्रोजेक्शन का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति भवन के इतिहास से लोगों को अवगत कराएगा.
आगामी 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद संभालने के अपने दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक समारोह में प्रणब इसका उद्घाटन करेंगे. इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
प्रधानमंत्री, मंत्री-परिषद एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए शुक्रवार को आयोजित भोज के साथ इस समारोह का समापन होगा.इस खास मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सबसे अहम कार्यक्रम नया संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करने का होगा. राष्ट्रपति भवन के अस्तबल रहे स्थान में यह संग्रहालय बनाया गया है. इस संग्रहालय में एनिमेशन, लेजर और होलोग्राफिक प्रोजेक्शन के जरिए राष्ट्रपति भवन की कहानी बताई जाएगी.