नयीदिल्ली: 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में छत्तीसगढ़ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड. गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उसका नाम हुआ दर्ज. यहां सर्वाधिक जगहों पर करीब 60 लाख लोगों ने किया योगाभ्यास. संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में भी ‘ओम’ और ‘शांति’ की रही गूंज.महासभा के हॉल में पहली बार विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों, अधिकारियों, बच्चों और विभिन्न वर्गों के लोग ने किया अनुलोम, विलोम और प्राणायाम का अभ्यास.
संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सांसदों ने किया योग . हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में योगासन करते दिखे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान.
बफीर्ली चोटी पर भारी सर्दी के बीच योगाभ्यास करते दिखे भारतीय सेना के जवान. कोच्चि में जहाज पर लोगों ने योग किया और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया.