नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की मियाद छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी. यह तीन जुलाई से लागू होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इसमें जम्मू कश्मीर में केंद्र के शासन के विस्तार को मंजूरी दे दी गयी, जो राज्य में 20 जून, 2018 से लगे राष्ट्रपति शासन का ही विस्तार है.
इसे भी देखें : 22 साल बाद कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू, 1990 में 7 साल लगा रहा था राष्ट्रपति शासन
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की मियाद बढ़ाये जाने के बाबत किये गये सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि जी हां, यह फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्य में राष्ट्रपति शासन को लागू करने वाली उद्घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे, जो तीन जुलाई से प्रभाव में आयेगी.

