नयी दिल्ली : वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो में पाया गया है. विमान का मलबा वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17 के खोजी दस्ते को मिला है.
Indian Air Force: Efforts are now continuing to establish the status of occupants & establish survivors. Further details will be communicated as the recovery actions progress https://t.co/Fx6cmabJvi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
गौरतलब है कि यह विमान तीन जून को लापता हुआ था, उसके बाद से विमान की तलाश की जा रही थी. विमान का पता लगाने के लिए सेटलाइट और अन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. सुखोई -30, सी-130 जे और अन्य संसाधनों को प्रयोग भी विमान की खोज के लिए किया गया था.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माना, लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत