14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक : दिनेश गुंडू राव ने कांग्रेस-जेडीएस के नेताओं को दी विवादित बयान से बचने की नसीहत

बेंगलुरु : कांग्रेस-जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के कुछ नेताओं के वाकयुद्ध में लगे रहने पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दोनों दलों से सार्वजनिक रूप से कोई भी विवादस्पद बयान देने से बचने की नसीहत दी. उन्होंने ट्वीट किया कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं से मेरी ईमानदार अपील है […]

बेंगलुरु : कांग्रेस-जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के कुछ नेताओं के वाकयुद्ध में लगे रहने पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दोनों दलों से सार्वजनिक रूप से कोई भी विवादस्पद बयान देने से बचने की नसीहत दी. उन्होंने ट्वीट किया कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं से मेरी ईमानदार अपील है कि वे सार्वजनिक रूप से कोई भी विवादास्पद बयान न दें.

इसे भी देखें : कर्नाटक : कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा – आम चुनावों के बाद पार्टी में शामिल होंगे भाजपा के कई विधायक

उन्होंने कहा कि 23 मई को लोग केंद्र में नयी धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील सरकार उभरकर सामने आते हुए देखेंगे. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि जो दल गैर-भाजपा सरकार चाहते हैं, वे सभी एकता प्रदर्शित करें और नागरिकों को दिखाएं कि वे मिलकर काम कर सकते हैं और स्थिर सरकार दे सकते हैं.

चुनाव पूर्व समझौते के तहत सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों ने कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार उतारा था. कांग्रेस ने 21 सीटों पर और जेडीएस ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारा था. राज्य में दो चरणों में 18 और 23 अप्रैल को मतदान हुआ था.

इस चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के सफाये संबंधी एक्जिट पोल के बारे में उन्होंने लिखा कि हमने सभी एक्जिट पोल 2019 देखे हैं. कर्नाटक के आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस जदएस का सफाया हो रहा है. यह सच्चाई से परे है.

उन्होंने कहा कि जो अनुमान लगाया गया है, हम उससे बहुत अच्छा प्रदर्शित करेंगे. 23 मई का इंतजार करें. गठबंधन के दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध और कांग्रेस में सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने के बाद शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel