19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में गरजे PM मोदी, कहा – कांग्रेस-जदएस की सरकार 20 प्रतिशत कमीशन वाली

गंगावती (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’ करार दिया. मोदी ने उत्तर कर्नाटक के गंगावती में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस-जदएस गठबंधन पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि उसका एकमात्र मिशन कमीशन है. […]

गंगावती (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’ करार दिया.

मोदी ने उत्तर कर्नाटक के गंगावती में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस-जदएस गठबंधन पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि उसका एकमात्र मिशन कमीशन है. उन्होंने पूर्ववर्ती (सिद्धरमैया) सरकार को ‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार’ बताया, लेकिन कहा कि हालांकि अब कांग्रेस और जदएस के हाथ मिला लेने से यह ‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’ बन गयी है. उन्होंने भाजपा विरोधी कई पार्टियों पर वंशवादी राजनीति को लेकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव देश पहले बनाम परिवार पहले के बारे में है. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की वापसी के पक्ष में पूरे देश में एक लहर है. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में विपक्षी पार्टियां संभल नहीं पायेंगी. मोदी ने नारा लगाया, फिर एक बार भीड़ ने कहा-मोदी सरकार. मोदी अपने भाषण के अंत में कन्नड़ में बोले जिस पर भीड़ ने तालियां बजायी. उन्होंने समाज के सभी वर्गों की प्रशंसा करते हुए उन्हें चौकीदार कहने के लिए कहा.

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने कहा कि है कि जिनको दो वक्त का खाना नहीं मिलता है वो सेना में जाते हैं. क्या यह हमारे वीर सैनिकों का अपमान नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस तरह वोट मांगेंगे. मोदी ने कहा कि अरे डूब मरो देश की सेना का अपमान करने वालों. मोदी ने कहा कि एचडी देवगौड़ा जी के बेटे ने कहा कि केंद्र में अगर फिर से मोदी सरकार बन गयी तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 2014 के चुनाव में देवगौड़ा जी ने कहा था कि अगर मोदी पीएम बनेंगे तो मैं संन्यास ले लूंगा. उन्होंने लियी क्या? मोदी ने आगे कहा बेटा संन्यास लेगा क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें