नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी चेन्नई प्रथम स्थान पर, आईआईएससी-बेंगलूर दूसरे स्थान और आईआईटी-दिल्ली तीसरे स्थान पर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में सात आईआईटी शामिल है. रैंकिंग में जेएनयू सातवें स्थान पर है.
एचआरडी की ओर से कॉलेजों की जो राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की गयी है उसमें मिरांडा हाउस अव्वल है, जबकि सेंट स्टीफंस चौथे स्थान पर.मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में जामिया हमदर्द सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी संस्थान, आईआईएम-बेंगलुरू प्रबंधन संस्थानों में पहले स्थान पर है.