नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हिंदुओं के लिए भी कुछ नहीं किया. हिंदुओं के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पूरे राज्य की जनता की भलाई के लिए काम किया. इसमें कभी हिंदू या मुसलमान का भेदभाव नहीं किया.
प्रधानमंत्री ने एबीपी न्यूज को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बातें कहीं. नरेंद्र मोदी के लिए मुसलमान क्या है? इस सवाल के जवाब में मोदी ने एक वाकया बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मुस्लिमों की स्थिति के आकलन के लिए सच्चर कमेटी का गठन किया था. तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. सच्चर कमेटी जब गुजरात पहुंची, तो उनसे (नरेंद्र मोदी से) पूछा कि आपने मुसलमानों के लिए क्या किया?
कमेटी के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. वह गुजरात के मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हिंदुओं के लिए भी कुछ नहीं किया. आगे भी हिंदुओं के लिए कुछ नहीं करेंगे. श्री मोदी ने कमेटी को बताया कि उनकी सरकार का मकसद गुजरात के एक-एक परिवार के लिए योजना बनाना है. एक-एक परिवार का विकास करने के लिए उनकी सरकार योजना बनाती है.
श्री मोदी ने कहा कि शासक वर्ग को कभी भी कोई भी योजना किसी जाति विशेष के लिए नहीं बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वह कहते हैं कि वर्ष 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना मकान होगा, तो वह इसमें कभी हिंदू या मुसलमान का भेद नहीं करते. उन्होंने कहा कि शासन का यह काम नहीं कि वह देश को जाति और वर्ग में बांटे. उनकी सरकार का मूलमंत्र है : सबका साथ, सबका विकास. इसी मूलमंत्र के साथ वह और उनकी सरकार आगे बढ़ रही है.