नयी दिल्ली:इराक में फंसे 530 भारतीयों का टिकट बुक हो गया है. वे शीघ्र ही भारत वापस आयेंगे. इसकी जानकारी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने दी. उन्होंने बताया कि इराक में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी हैं.
530 भारतीयों के देश लौटने के लिए कमर्शियल फ्लाइट में टिकट बुक करा दी गयी है और वहां फंसे 550 भारतीयों को वापस लाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. 46 नर्सो के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूत इस बारे में लगातार कोशिश कर रहे हैं. सभी नर्से सुरक्षित हैं. कई मामलों में इमिग्रेशन से संबंधित समस्या है. इससे निबटने के लिए हम इराक प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं.