नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और उनके ”मैं भी चौकीदार” अभियान पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या अब मोदी को थोड़ा अपराध बोध हो रहा है? गांधी ने ट्वीट कर कहा, ” मोदी जी, आपने रक्षात्मक ट्वीट किया है. आपको थोड़ा अपराध बोध हो रहा है? "
उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, उद्योगपति अनिल अंबानी एवं गौतम अडानी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की तस्वीरें भी साझा कीं. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों का आह्वान किया कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं. भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’.”