12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया : लोकसभा अध्यक्ष

इंदौर : पाकिस्तान में बंदी बनाये गये विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिये भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया. भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई से पहले महाजन ने यहां […]

इंदौर : पाकिस्तान में बंदी बनाये गये विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिये भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया.

भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई से पहले महाजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है, जब पाकिस्तान में फंसे किसी भारतीय सैनिक की इस तरह वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ . हम समझ सकते हैं कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया और पड़ोसी देश दबाव में आ गया." उन्होंने अभिनंदन की रिहाई के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "मेरी इस बात के राजनीतिक मतलब कतई नहीं निकाले जाने चाहिये. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिका और भारत के पड़ोसी देशों से गुजरे बरसों में जो रिश्ते जोड़े थे, वे आज हमारे काम आये. कई देशों ने (अभिनंदन रिहाई मामले में) हमारा साथ दिया." उन्होंने कहा, "हमारी कूटनीति, रणनीति, राजनीति और लोकनीति ने एक साथ काम किया.
इसके साथ ही, पूरे देश के लोगों ने एकजुटता दिखायी." अभिनंदन रिहाई मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भूमिका को लेकर पूछे गये सवाल पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "मैं खान को लेकर एकाएक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना नहीं चाहती. लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर अगर उनमें वास्तव में खेल भावना है, तो मैं उन्हें शुभकामना देती हूं कि वह इसी खेल भावना के अनुसार अच्छी राजनीति करें."
मीडिया से बातचीत से पहले, महाजन ने केंद्र सरकार की पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत यहां प्रभु नगर क्षेत्र में बनाये गये पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया. इस इकाई से शहर में रहने वाले 5,000 से ज्यादा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel